इंटरव्यू में आर्मस्ट्रांग ने डोपिंग की बात कबूली

इंटरव्यू में आर्मस्ट्रांग ने डोपिंग की बात कबूली

इंटरव्यू में आर्मस्ट्रांग ने डोपिंग की बात कबूलीआस्टिन : ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू से पहले डोप कलंकित साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग ने लिवस्ट्रांग कैंसी चैरिटी के स्टाफ से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगी है ।

लिवस्ट्रांग की प्रवक्ता रे बाजारे ने बताया कि लांस लिवस्ट्रांग फाउंडेशन के मुख्यालय आये थे । उन्होंने स्टाफ से मुलाकात की और उस तनाव के लिये माफी मांगी जो उनकी वजह से झेलना पड़ा । उन्होंने कहा कि आर्मंस्ट्रांग ने लिवस्ट्रांग स्टाफ से कैंसर पीड़ितों के लिये इसी लगन से काम करते रहने को कहा ।

मीडिया रपटों के अनुसार आर्मस्ट्रांग ने विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में डोपिंग की बात कबूल की है ।

आस्टिन स्थित आर्मस्ट्रांग के घर के बाहर सुबह ही से पत्रकारों, फोटोग्राफरों और टीवी कैमरों का तांता लगा हुआ था । विनफ्रे के साथ उनका इंटरव्यू सोमवार को प्रसारित होगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 11:05

comments powered by Disqus