Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 08:38
ग्रेटर नोएडा : गत चैंपियन सेबेश्चियन वेटल ने दोपहर को होने वाली क्वालीफाइंग रेस से पहले खुद को तैयार करते हुए यहां फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के तीसरे और अंतिम अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला जबकि सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवरों ने भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।
भारत की सहारा फोर्स इंडिया के दोनों ड्राइवर फिर से शीर्ष 10 में रहे। वेटल ने एक घंटे के सत्र में अंतिम क्षणों में फरारी के फर्नांडो अलोंसो और मैकलारेन के जेनसन बटन को पछाड़कर 18 लैप में एक घंटे 24.824 सेकेंड का समय लिया।
फोर्स इंडिया के पाल डि रेस्टा एक घंटे 26.785 सेकेंड, फेरारी के फेलिप मास्सा, एक घंटा 26.058 सेकेंड से पीछे सातवें स्थान पर रहे जबकि एड्रियन सुतिल ने एक घंटे 26.958 सेकेंड का समय निकाला जिससे वह नौंवे स्थान पर रहे।
भारत के नरेन कार्तिकेयन ने हिस्पानिया को कल के स्थान में सुधार कराया। कल वह अंतिम स्थान पर 22वें नंबर पर रहे थे लेकिन आज उन्होंने अपनी टीम के साथी डेनियल रिकाडरे से दो पायदान का सुधार कराया। कार्तिकेयन ने एक घंटे 30.900 सेकेंड का समय लिया जो उनके कल दूसरे सत्र में एक घंटे 32.824 सेकेंड से बेहतर था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 14:10