इंडिया ओपन: कश्यप सेमीफाइनल में - Zee News हिंदी

इंडिया ओपन: कश्यप सेमीफाइनल में


नई दिल्ली : भारत के पुरुपल्ली कश्यप ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिले वॉकओवर के जरिए इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुषों के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लेकिन शुक्रवार को अपनी दावेदारी पेश करने वाले दो भारतीय जोड़ीदार और एक महिला एकल खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में ही हार झेलनी पड़ी। कश्यप को जहां टूर्नामेंट के तीसरे वरीय चीनी खिलाड़ी जिन चेन के खिलाफ वॉकओवर मिला वहीं ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी, रुपेश कुमार और सानावे थामस की पुरुष युगल जोड़ी और महिला एकल में पी.वी. संधु को हार का स्वाद चखना पड़ा।

 

इस टूर्नामेंट में कश्यप के रूप में अब एकमात्र भारतीय उम्मीद बची है। कश्यप शनिवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में कोरिया के वान हू सून से भिड़ेंगे। विश्व के 17वें वरीय खिलाड़ी सुन और 30वें वरीय कश्यप के बीच अब तक एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें सुन ने बाजी मारी थी। गुट्टा और पोनप्पा की गैरवरीय जोड़ी को चीन की मियुकी मेइदा और सोतोको सुएतसोना की तीसरी वरीय जोड़ी ने 19-21, 21-13, 21-14 से हराया। यह मैच एक घंटे दो मिनट चला। दूसरी ओर, सिंधु ने टूर्नामेंट की चौथी वरीय चीनी खिलाड़ी यानजियाओ जियांग को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह अपनी हार को टाल नहीं सकीं। सिंधु ने हालांकि जियांग को हारते-हारते दिखा दिया कि वह भी आसानी से हार नहीं मानने वालीं। सिंधु यह मैच 21-18, 12-21, 18-21 से हार गई।

 

विश्व की 28वीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने सातवीं वरीय अनुभवी जियांग को जीत के लिए 56 मिनट तक इंतजार कराया। सिंधु ने दूसरे दौर में टूर्नामेंट की आठवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी जी ह्यून सुंग को पराजित किया था। पुरुषों की युगल स्पर्धा में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। रुपेश कुमार और सानावे थॉमस की जोड़ी थाईलैंड के बोडिन इशारा और सोकोतो जोंगजित की जोड़ी से 12-21, 12-21 से हार गई। रुपेश और थॉमस अपने विपक्षी खिलाड़ियों को वे सिर्फ 29 मिनट चुनौती दे सके।

 

इससे पहले, टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की ली जुइरेई ने आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जुइरेई ने क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की जुआन गू को 21-15, 21-11 से पराजित किया।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 23:51

comments powered by Disqus