इंडिया ओपन बैडमिंटन : एकल खिताब मलेशिया और इंडोनेशिया के नाम

इंडिया ओपन बैडमिंटन : एकल खिताब मलेशिया और इंडोनेशिया के नाम

नई दिल्ली : योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का पुरुष एकल खिताब मलेशिया के चोंग वेई ली ने जीता जबकि महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने बाजी मारी।

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष बैडमिंटन स्टार मलेशिया के चोंग ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए रविवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जापान के केनिची तागो को 21-15, 18-21, 21-17 से हराया। यह मैच एक घंटे तीन मिनट चला। टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी चोंग और टूर्नामेंट के छठे वरीय खिलाड़ी तागो के बीच यह अब तक की 13वीं भिड़ंत थी और हर बार चोंग की जीत हुई है।

विश्व के नौवें वरीय खिलाड़ी तागो ने सेमीफाइनल में भारत के आनंग पवार को 21-16, 21-11 से हराया था। चोंग ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड के बूनसाक पूनसाना को 21-11, 18-21, 21-8 से हराया था। महिला एकल फाइनल में इंतानोन ने जर्मनी की जूलियन शेंक को 22-20, 21-14 से हराया। यह मैच 45 मिनट चला।

टूर्नामेंट की तीसरी वरीय इंतानोन ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को 21-12, 21-6 से हराया था। शेंक ने इंडोनेशिया की अप्रीला युसवंदारी को 21-18, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। विश्व की छठी वरीय खिलाड़ी इंतानोन और चौथी वरीय शेंक के बीच यह नौवीं भिड़ंत थी। इंतानोन अब तक छह बार विजयी रही हैं जबकि शेंक ने तीन बार आपसी बाजी मारी है।

महिला युगल खिताब जापान के नाम
जापान की मायुकी माएदा और सातोको सुएतसुना ने महिला युगल खिताब जीता। माएदा और सुएतसुना की चौथी वरीय जोड़ी ने डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडेरसन और कामिला रेटर की दूसरी वरीय जोड़ी को 12-21, 23-21, 21-18 से हराया। यह मैच 59 मिनट चला। इन जोड़ियों के बीच यह कुल छठी भिड़ंत थी। इससे पहले तीन बार डेनमार्क के जोड़ीदारों ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार जीत हासिल करके जापानी जोड़ी ने हिसाब बराबर कर लिया।

शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में माएदा और सुएतसुना ने अपने ही देश की मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया था। इसी तरह पेडेरसन और रेटर ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ये ना जांग और से योंग किम की जोड़ी को 21-18, 21-12 से मात दी थी।

मिश्रित युगल में इंडोनेशियाई जोड़ीदार चैम्पियन
इंडोनेशिया के तोतोवानी अहमद और लिलियाना नास्तीर ने मिश्रित युगल खिताब जीता। इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने कोरिया के सुंग ह्यून को और हा नाम किम की जोड़ी को 21-16, 21-13 से हराया। यह मैच 33 मिनट चला। इन जोड़ियों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।

तोतोवानी और नास्तीर ने शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में पोलैंड के रॉबर्ट मातेसाएक और नादिएद्जा जिएबा की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-5, 21-10 से हराया था। दूसरी ओर, दूसरे सेमीफाइनल में सुंग और किम ने इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक और गेब्रिएल व्हाइट की जोड़ी को 21-14, 12-21, 21-17 से पराजित किया था।

पुरुष युगल खिताब चीन को मिला
चीन के जियालोंग लियू और जिहान क्यू की आठवीं वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल खिताब जीता। जिहान और लियू ने रविवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में कोरिया के सुंग ह्यून कू और योंग देई ली की तीसरी वरीय जोड़ी को 22-20, 21-18 से हराया। कू और ली ने अपने ही देश के की जुंग किम और सा रांग किम को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की थी। ॉकू और ली ने यह मैच 21-11, 21-13 से जीता था। दूसरी ओर, जिहान और लियू ने दूसरे सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के अनागा प्रातामा और रेयान सापुत्रा को 22-20, 21-19 से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 28, 2013, 22:26

comments powered by Disqus