Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 21:03
नई दिल्ली : इंडोनेशिया की रातचानोक इंतानोन ने योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है।
टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी इंतानोन ने रविवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जर्मनी की जूलियन शेंक को 22-20, 21-14 से हराया। यह मैच 45 मिनट चला।
इंतानोन ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को 21-12, 21-6 से हराया था। शेंक ने इंडोनेशिया की अप्रीला युसवंदारी को 21-18, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
विश्व की छठी वरीय खिलाड़ी इंतानोन और चौथी वरीय शेंक के बीच यह नौवीं भिड़ंत थी। इंतानोन अब तक छह बार विजयी रही हैं जबकि शेंक ने तीन बार आपसी बाजी मारी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 21:03