Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 06:48
किंगस्टाउन : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बेहद रोमांचक तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज टाई हो गया जब वेस्टइंडीज को आखिरी तीन गेंद में एक रन की जरूरत थी और डेरेन सैमी रन आउट हो गए।
सैमी ने पिछली गेंद पर चौका लगाकर वेस्टइंडीज को 220 रन तक पहुंचाया जबकि उसका सिर्फ एक विकेट शेष था। इसके बाद केमार रोच के साथ गलतफहमी के कारण सैमी रन आउट हो गए और ब्रेट ली ने उनकी गिल्लियां बिखेरकर आस्ट्रेलिया को हार से बचा लिया।
पांच मैचों की इस श्रृंखला में दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है। वेस्टइंडीज के एक समय पांच विकेट 78 रन पर उखड़ गए थे लेकिन टीम जीत के करीब पहुंची। आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान शेन वाटसन ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम 220 रन पर आउट हो गई थी। जार्ज बेली और माइक हस्सी ने चौथे विकेट के लिये 112 रन जोड़े। अपना पहला अर्धशतक जमाने वाले बेली 59 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हस्सी ने 95 गेंद में 67 रन बनाए। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 12:18