इंडीज के गेंदबाज टिनो ने जहीर का रिकॉर्ड तोड़ा

इंडीज के गेंदबाज टिनो ने जहीर का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ आज एजबेस्टन बर्मिंघम में अपनी बल्लेबाजी कौशल का अद्भुत नजारा पेश करते हुए 11वें नंबर पर के बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का भारत के जहीर खान का साढ़े सात साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।

बेस्ट ने अपनी पारी का 76वां रन लेते ही टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय जोड़ा। अब 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम पर दर्ज हो गया है। उन्होंने टिम ब्रेसनन की गेंद पर चौका जड़कर जहीर के 75 रन के पिछले रिकार्ड को पार किया।

जहीर ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरकर 75 रन की पारी खेली थी। उन्होंने तब सचिन तेंदुलकर के साथ दसवें और आखिरी विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी की थी। बेस्ट और उनके साथी बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने भी शतकीय साझेदारी निभाकर वेस्टइंडीज की तरफ से दसवें विकेट के लिये नया रिकार्ड बनाया है।

बेस्ट ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि वेस्टइंडीज का स्कोर पहली पारी में नौ विकेट पर 283 रन था। इसके बाद रामदीन ने अपना शतक पूरा किया जबकि बेस्ट रिकार्ड के नये शिखर पर पहुंचने में सफल रहे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 19:36

comments powered by Disqus