इंडोनेशिया ओपन: साइना क्वार्टर फाइनल में

इंडोनेशिया ओपन: साइना क्वार्टर फाइनल में


नई दिल्ली : दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल ने गुरुवार को जकार्ता में इंडोनेशियाई सुपर सीरीज प्रीमियर में तीन गेम में मिली चुनौती को पार करते हुए और पी. कश्यप ने शीर्ष वरीय चीनी खिलाड़ी चेन लांग को हराकर उलटफेर करके क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने नई दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर सीरीज के दौरान अंतिम क्षण में लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने तीसरी रैंकिंग के चेन को पुरूष एकल में 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 , 21-14 से शिकस्त दी।

अब उनका सामना कल क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंघस से होगा। कश्यप ने अपने स्मैश और बेहतरीन नेट गेम से चीनी खिलाड़ी को पस्त किया। उन्होंने 26 स्मैश विनर लगाए और नेट से 14 अंक हासिल किए जबकि चेन ने 21 स्मैश विनर लगाए और नेट से केवल सात अंक जुटाए।

इससे पहले पांचवीं वरीय साइना ने महिला एकल स्पर्धा में करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में दुनिया की 46वीं नंबर की इंडोनेशिया की एप्रिला युस्वांदरी सेएप्रिला को 21-17 , 14- 21 , 21-13 से शिकस्त दी। इस भारतीय ने 2009 और 2010 में लगातार दो खिताब अपने नाम किए हैं। साइना पिछले सत्र में उप विजेता रही है। अब उनका सामना चीन की शिजियान वांग से होगा जिसने इंडानेशिया की जुआन जीयू को 21-12 , 21-11 से शिकस्त दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 22:12

comments powered by Disqus