ईडन टेस्ट में हार से सिर्फ भगवान ही बचा सकता है: सहवाग,Virender Sehwag, India vs England Test series, Eden Gardens, R Ashwin, Yuvraj Singh, Virat Kohli

ईडन टेस्ट में हार से सिर्फ भगवान ही बचा सकता है: सहवाग

ईडन टेस्ट में हार से सिर्फ भगवान ही बचा सकता है: सहवागकोलकाता : भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने संयम की कमी दिखाने के लिये आज बल्लेबाजों की आलोचना की और उन्हें यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम के करारी हार की कगार पर खड़े होने का जिम्मेदार ठहराया। सहवाग ने कहा, ‘‘हां, हम काफी निराश हैं। विकेट इतना खराब नहीं था कि एक सत्र में छह विकेट गिर जायें। लेकिन हमें अगले मैच में वापसी के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी।’’ वह इतने सकारात्मक थे कि उन्होंने कहा कि कोई चमत्कार ही अब भारत को बचा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि कल कुछ हो और हम टेस्ट मैच ड्रा कराने में सफल रहें। अब सिर्फ भगवान ही हमारी मदद कर सकता है।’’

सहवाग ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर आप इस विकेट पर खुद को जमाये रखो तो इस पर रन बनाना इतना मुश्किल नहीं है। यह टेस्ट क्रिकेट है और आपको कुछ संयम दिखाना होगा। हां, आप ऐसा कह सकते हो (हमने क्रीज पर धर्य नहीं दिखाया)। अहम चीज धर्य थी।’’ दिल्ली के इस खिलाड़ी का मानना है कि अगर भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाती तो चीजें कुछ अलग हो सकती थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में हमने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, विशेषकर पिछले दो टेस्ट में। हम जिस क्षण 500 से अधिक रन का स्कोर बनायेंगे, यह बिलकुल अलग खेल हो जायेगा। ’’ सहवाग ने कहा, ‘‘उनके (इंग्लैंड के) बल्लेबाजों ने हमसे कहीं अधिक संयम दिखाया। उन्होंने सचमुच अच्छी बल्लेबाजी की। जिस तरह से एलिस्टेयर कुक और अन्य ने बल्लेबाजी की, पूरा श्रेय उन्हें जाता है।’’

यह पूछने पर कि क्या भारतीय इंग्लिश आक्रमण के बेहतरीन स्तर से भौंचक्के रह गये थे तो सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता। हमारे बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं, यही मेरे लिये सबसे बड़ी चिंता है। अहमदाबाद में हमने 500 से ज्यादा रन बनाये और यह अलग गेम हो गया था।’’ स्टार सुसज्जित भारतीय बल्लेबाज आज फ्लाप हो गये, टीम ने 36 रन के अंदर छह विकेट खो दिये। आर अश्विन ने नाबाद 83 रन बनाकर टीम को पारी की हार से बचाने में मदद की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:55

comments powered by Disqus