‘ईशांत के बगैर कमजोर होगी भारतीय टीम’ - Zee News हिंदी

‘ईशांत के बगैर कमजोर होगी भारतीय टीम’



कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच ट्राय कूली का मानना है कि यदि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टखने की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय टीम कमजोर रहेगी।

 
कूली ने पत्रकारों से कहा, ‘वह बड़ा खिलाड़ी है और भारतीय आक्रमण का अहम हिस्सा भी। उसके नहीं खेलने से भारतीय टीम कमजोर साबित होगी।’ शर्मा ने क्रिकेट अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर्फ 5.3 ओवर फेंके। टीम प्रबंधन भले ही उनकी चोट को मामूली बता रहा हो लेकिन उनके बायें टखने को लेकर चिंता बनी हुई है। मैच से दो दिन पहले पहुंचे कूली ने कहा कि भारत की फिटनेस समस्यायें ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए खुश होने की वजह नहीं है।

 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं कि वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 14:23

comments powered by Disqus