Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 09:49

नई दिल्ली : उदीयमान क्रिकेटर और भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने उत्तराखंड में बारिश के कारण भीषण तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का अनुदान दिया है।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले उन्मुक्त ने देहरादून में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये जमा कराया है। उत्तराखंड में केदारनाथ में पिछले महीने भारी बारिश और बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि हजारों लोग बेघर हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 09:49