उन्हें 30 रन के अंदर आउट करना होगा : अश्विन

उन्हें 30 रन के अंदर आउट करना होगा : अश्विन

उन्हें 30 रन के अंदर आउट करना होगा : अश्विन चेन्नई : भारत के लिए पहले दिन छह विकेट चटकाने वाले रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि यदि माइकल क्लार्क को आउट दे दिया जाता तो आस्ट्रेलिया कम से कम 70 रन पीछे होता।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अब दूसरे दिन के शुरू में ही आस्ट्रेलिया को 30 रन के अंदर आउट करना होगा। क्लार्क जब 39 रन पर थे तब गेंद उनके बल्ले और पैड से लगकर क्षेत्ररक्षक के पास पहुंची थी लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट नहीं दिया। अश्विन ने इस बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें अब उन्हें 20-30 रन के अंदर आउट करना होगा। यदि उन्हें (क्लार्क को) आउट दे दिया जाता तो हम उनके स्कोर में 60-70 रन कम कर सकते थे। लेकिन ऐसा होता है। यह खेल का हिस्सा है।’

88 रन देकर छह विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास था कि उसने गेंद को हिट किया है और इसलिए हम सबने अपील की।’ अश्विन ने स्वीकार किया पारी में दस विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकार्ड की बराबरी करना उनके दिमाग में था। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं न कहता हूं तो यह झूठ होगा। क्योंकि सुबह से जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही थी, जिस तरह से मैं गेंदबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि ऐसी संभावना है। लेकिन इस बीच मेरी उंगली में चोट लग गयी और मुझे मैदान छोड़ना पड़ा। इससे मेरी लय थोड़ी गड़बड़ा गई। हेनरिक्स और क्लार्क जम गये और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 21:16

comments powered by Disqus