Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 15:02

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर पर निर्भरता खत्म करने की सलाह देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये पूरी तरह टर्निंग विकेट तैयार करने के प्रति भी आगाह किया और कहा कि इस तरह के दांव से ‘लेने के देने’ भी पड़ सकते हैं।
कपिल ने कहा, मैं यही कहूंगा कि सचिन केंद्र में होंगे। उन पर फोकस होगा लेकिन आप सिर्फ सचिन पर निर्भर नहीं रह सकते। वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन युवा खिलाड़ियों को अब जिम्मेदारी लेनी होगी। भारत श्रृंखला में टर्निंग विकेट बनाकर इंग्लैंड से पिछले साल मिली 0-4 की हार का बदला लेने के बारे में सोच रहा है। इस बारे में कपिल ने कहा, जब आप टर्निंग विकेट बनाते तो यह अहम होता है कि आप टास जीत पाएंगे या नहीं। टॉस जो टीम जीतेगी उसे फ्रेश विकेट खेलने को मिलेगा। अपना मजबूत पक्ष देखकर विकेट बनाने चाहिए लेकिन कहीं इतनी टर्निंग विकेट न बना दें कि लेने के देने पड़ जाएं।
अपने जमाने के इस दिग्गज आलराउंडर ने इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी के लिये यह श्रृंखला ‘अग्निपरीक्षा से भी बढ़कर’ करार दी जिसमें तेंदुलकर पर ‘पूरा फोकस रहेगा।’ स्टार क्रिकेट पर श्रृंखला के दौरान हिन्दी कमेंटटर के रूप में नयी पारी शुरू कर रहे कपिल ने तेज गेंदबाजी को भारत का कमजोर पक्ष बताया और कहा कि भारत यदि एक या दो मैच के अंतर से श्रृंखला जीतता है तो यह उसकी बड़ी उपलब्धि होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 15:02