Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 20:32
लंदन : ब्रिटेन के एंडी र्मे ने आज यहां क्रोएशिया के 16वीं वरीय मारिन सिलिच को सीधे सेटों में हराकर लगातार पांचवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। चौथी वरीयता प्राप्त र्मे ने सिलिच को 7-5, 6-2, 6-3 से हराया। इस स्काटिश खिलाड़ी को आल इंग्लैंड क्लब में लगातार चौथा सेमीफाइनल खेलने के लिये स्पेन के डेविड फेरर को हराना होगा जिन्होंने पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया।
र्मे कल तक सिलिच से 7-5, 3-1 से आगे चल रहे थे। तब बारिश के कारण खेल बीच में रोक देना पड़ा था। आज उन्होंने केवल दो गेम खेले थे कि फिर से बारिश हा गयी। जब फिर से खेल शुरू हुआ तो सिलिच ने र्मे को काफी परेशान किया। सोमवार को अंतिम सोलह के केवल तीन मैच ही पूरे हो पाये।
नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और मिखाइल यूज्नी ने कल ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। फेडरर का सामना यूज्नी से होगा जबकि मौजूदा चैंपियन जोकोविच जर्मनी के 31वीं वरीय फ्लोरियन मेयर से भिड़ेंगे। मेयर दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने फ्रांस के 18वीं वरीय रिचर्ड गास्केट को 6-3, 6-1, 3-6, 6-2 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 20:32