एआईटीए पेस-भपति पर अपने फैसले पर कायम

एआईटीए पेस-भपति पर अपने फैसले पर कायम

एआईटीए पेस-भपति पर अपने फैसले पर कायमनई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि वह लंदन ओलंपिक के लिए लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी बनाने के अपने फैसले पर कायम है।

एआईटीए ने कहा कि पेस की किसी जूनियर खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाना बहुत अनुचित होगा। भूपति और रोहन बोपन्ना ने एक दूसरे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पेस के साथ जोड़ी बनाने से इन्कार कर दिया था।

इस विवाद पर खेल मंत्रालय के सवालों का जवाब देते हुए एआईटीए ने साफ किया कि भूपति और बोपन्ना को ओलंपिक में प्रवेश कभी पक्का नहीं था।

एआईटीए ने अपने जवाब में कहा, लिएंडर को किसी जूनियर खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने के लिए कहना बहुत अनुचित होगा और इसे लिएंडर पेस का अपमान समझा जाएगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टेनिस में बहुत सम्मान हासिल है।

एआईटीए ने भूपति और बोपन्ना की आलोचना करते हुए कहा, यह समझ लेना चाहिए कि दो खिलाड़ी आपस में मिलकर नंबर एक खिलाड़ी को बाहर नहीं कर सकते और मीडिया में यह सुझाव नहीं दे सकते कि नंबर एक खिलाड़ी को नंबर पांच खिलाड़ी के साथ खेलना चाहिए।

एआईटीए ने समझाया कि यदि भूपति और बोपन्ना की जोड़ी बनती है, तो फिर पेस को युकी भांबरी या विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनानी पड़ेगी क्योंकि इनसे अधिक अनुभवी सोमदेव देवबर्मन चोटिल है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 18:03

comments powered by Disqus