Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 14:04

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करने में सफल रहे। अफरीदी इस वक्त फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया है। पिछले वर्ष दिसम्बर में भारत दौरे के लिए अफरीदी को टीम में शामिल नहीं किया गया था। अफरीदी के चयन ने नई बहस को जन्म दे दिया है, लेकिन मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम का कहना है कि यह श्रृंखला अफरीदी के लिए आखिरी मौका है और उन्हें इसमें प्रदर्शन करना होगा।
कासिम ने कहा, `अफरीदी अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे, मूल रूप से हम उनकी फिटनेस का आकलन करना चाहते थे और वह पूरी तरह से फिट हैं। अफ्रीकी बल्लेबाज तेज गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा खेलते हैं और हमारे तेज गेंदबाज अपनी लय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए स्पिन गेंदबाजी में विविधता फायदेमंद साबित हो सकती है। अफरीदी को टीम में चुनने का निर्णय उनकी गेंदबाजी की गुणवत्ता पर आधारित है।
मुख्य चयनकर्ता ने कहा, `मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं कि वह जाए और प्रथम 11 में खेलें, मेरा दिमाग कहता है कि हमारी टीम में विविधता होनी चाहिए। हमारा काम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सर्वश्रेष्ट टीम चुना है और अफरीदी अपनी गेंदबाजी में विविधता के आधार पर यह भूमिका निभा सकते हैं।`
बीते वर्ष अफरीदी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया था। एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 दोनों को मिलाकर आखिरी 12 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत सात रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:04