Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 15:20

मुंबई : बीसीसीआई अगले महीने यहां अपनी दौरा कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान 2013-14 सत्र का घरेलू कार्यक्रम तैयार करेगा।
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, मुंबई में एक जुलाई को होने वाली बैठक में घरेलू कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। अरूण जेटली की अगुआई वाली समिति ने इससे पहले 26 मई को कोलकाता में बैठक करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्तूबर से दो नवंबर तक होने वाली सात वनडे की श्रृंखला और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन स्थल तय किए थे।
वनडे के आयोजन स्थल बेंगलूर, पुणे, मोहाली, नागपुर, जयपुर, रांची और कटक होंगे जबकि राजकोट एकमात्र टी20 मैच की मेजबानी करेगा। मैचों की तारीख और क्रम अभी तय नहीं किया गया है। (एजेसीं)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 15:20