Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 03:30
गुड़गांव: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शुक्रवार देर शाम गुड़गांव की नताशा जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। गुड़गांव के वेस्ट एंड ग्रींस गार्डन में आयोजित शादी समारोह में दोनों की धूमधाम से शादी हुई।
क्रिकेटर गौतम गंभीर के राजेंद्र नगर स्थित निवास पर शुक्रवार को बधाई देने वाले रिश्तेदारों का तांता लगा रहा, जबकि आम आदमी देर शाम तक गौतम की एक झलक भी नहीं पा सका।
इस दौरान गौतम की बहन एकता अपनी सहेली के साथ घर के बाहर खड़े होकर आने वाली महिलाओं का स्वागत कर रही थीं। गौतम शुक्रवार को शाम पांच बजे अपने निवास से फूलों से सजी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में बैठकर दिल्ली रोड, गुड़गांव स्थित वेस्टर्न ग्रीन फॉर्म हाउस पहुंचे।
उनकी शादी की चर्चा करीब दो साल पहले शुरू हुई। परिवार के ही कुछ दोस्तों की पहल पर शादी का बात शुरू हुई। तब तक गौतम भी टीम में स्थापित हो चुके थे। मार्च-अप्रैल 2010 के आसपास उनकी शादी पक्की हो गई। एक विशेष समारोह भी हुआ। फिर गौतम की व्यस्तता की वजह से शादी में डेढ़ साल की देरी भी हुई।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 09:00