Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 07:39
पर्थ : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि पिछले एक साल में विदेशी सरजमीं पर लगातार छह टेस्ट गंवाने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम काफी पीछ चली गई है। गांगुली ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में अपने कालम में लिखा कि भारतीय टीम बीते दशक में विदेशों में अपने प्रदर्शन पर काफी गर्व महसूस करती रही है लेकिन पिछले एक साल में उसमें गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर हमेशा मजबूत टीम रही है, जिसे हराना बहुत मुश्किल होता है। उसके लिए इस नई सदी में सबसे बड़ी चुनौती विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन में सुधार करना था।
गांगुली ने लिखा है, ‘भारत सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और हरभजन सिंह की लंबे समय तक मौजूदगी के कारण ऐसा करने में सफल रहा लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि ये बड़े खिलाड़ी अब जबकि अपने कैरियर के अंतिम पड़ाव पर है तो क्या भारत का विदेशों में प्रदर्शन फिर से खराब हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी इसका निष्कर्ष निकालने में समय बचा है लेकिन इस टीम के लिए समय तेजी से निकल रहा है और उन्हें इससे निजात पाने के लिए जल्द से जल्द कोई उपाय करना होगा। भारत पिछली गर्मियों में इंग्लैंड दौरे में सभी चार टेस्ट मैच हार गया था जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में वह 0-2 से पीछे चल रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 16:09