Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 21:51
शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि संघ ने कुछ गलत नहीं किया और राज्य सरकार राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद बयान जारी कर उसकी छवि खराब कर रही है।
एचपीसीए की बैठक आयोजित करने के फैसले को सही ठहराते हुए ठाकुर ने कहा कि उनकी याचिका पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी को उसका क्षेत्राधिकार तय करने का निर्देश दिया था ऐसे में एचपीसीए प्रशासन को सूचना देने के लिए बाध्य नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 21:51