अब होगा खुलासा पिंकी औरत है या मर्द

एथलीट पिंकी औरत है या मर्द, जल्द खुलेगा राज

एथलीट पिंकी औरत है या मर्द, जल्द खुलेगा राजकोलकाता : बलात्कार की आरोपी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट पिंकी प्रमाणिक के लिंग निर्धारण परीक्षण की रिपोर्ट सोमवार को एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गई और इसके मंगलवार को पश्चिम बंगाल की एक अदालत में पहुंचने की उम्मीद है।

पिंकी पर पुरुष होने और अपनी एक महिला साथी के साथ बलात्कार का आरोप है। इस आरोप में पिंकी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। पिंकी को दो जुलाई को सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल के अधिकारियों ने किसी गुप्त स्थान पर भेज दिया है।

एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक टीके घोष ने बताया कि पिंकी से जुड़ी रिपोर्ट सील किए गए लिफाफे में अस्पताल के पास पहुंची। इसे बारासात के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। घोष ने इससे अधिक जानकारी नहीं दी।

पिंकी को 14 जून को हिरासत में लिया गया था। उसकी लिव-इन सहयोगी ने आरोप लगाया था कि पिंकी एक पुरुष है और उसने उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़िता एक विधवा है और उसका यह भी आरोप है पिंकी ने उसे प्रताड़ित भी किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 00:07

comments powered by Disqus