एबीएन एमरो : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर

एबीएन एमरो : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर

एबीएन एमरो : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरररॉटरडैम : स्विट्जरलैंड के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 40वें एबीएन एमरो टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय फेडरर ने गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मैच में नीदरलैंड के थैमो डी बेकर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस के जूलियन बेनेटो से होगा। पहले दौर में फेडरर ने स्लोवेनिया के ग्रेजा जेमलजा को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी थी। वहीं बेनेटो रोमानिया के विक्टर हैनेसक्यू को 7-6 (4), 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 13:14

comments powered by Disqus