Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 08:19
इंदौर : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच गुरुवार को यहां होने वाले एकदिवसीय मैच की पृष्ठभूमि में मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) और इंदौर संभागीय क्रिकेट संगठन (आईडीसीए) की आपसी खींचतान एक बार फिर सामने आ गई है।
आईडीसीए अध्यक्ष और प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संभागीय संगठन से कथित भेदभाव के विरोध में उस विशेष पास का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है, जो उन्हें एमपीसीए की ओर से अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मुकाबले के लिए मुहैया कराया है।
विजयवर्गीय ने कहा कि ग्वालियर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए वहां के संभागीय क्रिकेट संगठन के सदस्यों को विशेष पास दिए जाते हैं। मगर इंदौर में होने वाले भारत-इंडीज मैच के लिए केवल उन्हें विशेष दीर्घा का पास दिया गया है और आईडीसीए सदस्यों से भेदभाव किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं आईडीसीए सदस्यों को छोड़कर विशेष दीर्घा में बैठकर यह मैच नहीं देख सकता। इसलिए मैंने तय किया है कि मैं मैच के लिए एमपीसीए से मिले विशेष पास का इस्तेमाल नहीं करुंगा।’ आईडीसीए अध्यक्ष ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने एमपीसीए के कथित भेदभाव के चलते भारत-इंडीज मैच के ‘बहिष्कार’ के संबंध में कोई बयान दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 13:49