एमपी में लंदन ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान

एमपी में लंदन ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल शाम यहां टीटी नगर स्टेडियम पर लंदन ऑलंपिक के पदक विजेताओं का सम्मान किया, जिसमें सभी छह पदक विजेताओं को कुल चार करोड़ रूपये की राशि दी गई। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश का खेल बजट 300 करोड़ रूपये का करने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देगी।

इस अवसर पर लंदन ऑलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और निशानेबाज विजय कुमार को एक-एक करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता शूटर गगन नारंग और पहलवान योगेश्वर दत्त को 50-50 लाख रुपए की सम्मान राशि दी गई।

इसके अलावा कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल और मुक्केबाज एम सी मॉरीकाम को 50-50 लाख रुपए दिए गए। हालांकि ये दोनों महिला खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं। उन्हें 29 अगस्त को यह नकद राशि दी जाएगी। समारोह में खेल राज्यमंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, विधायक दीपक जोशी, खेल संचालक शैलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने ‘मिशन ऑलंपिक 2020’ कार्ययोजना का भी इस मौके पर लोकार्पण किया। इस योजना के तहत खेल प्रतिभाओं को नौ वर्ष की आयु से तराशा जाएगा और उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर ऑलंपिक के लिये तैयार किया जायेगा। इसमें से चुनिंदा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए विदेश भी भेजा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 14:02

comments powered by Disqus