Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 09:41
जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एल्वीरो पीटरसन ने हाइवेल्ड लायंस फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। पीटरसन ने राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं की वजह से यह फैसला किया। प्रथम श्रेणी सनफॉयल सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों के लिए लायंस की कमान स्टीफन कुक सम्भालेंगे। वेबसाइट `क्रिक इंफो डॉट कॉम` के मुताबिक पीटरसन ने कहा, `जब मैंने लायंस की कप्तानी सम्भाली थी, उसके बाद मैंने तुरंत कोच डेव नोसवर्थी के साथ मिलकर अपनी टीम को तीनों प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। मेरी शुभकामना नए कप्तान के साथ है।`
उल्लेखनीय है कि पीटरसन ने तीन वर्ष तक लायंस की कप्तानी की है। पीटरसन की कप्तानी में लायंस टीम दो बार चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। लायंस चैम्पियंस लीग के हालिया संस्करण में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। फाइनल में उसे सिडनी सिक्सर्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 09:41