Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 17:46
इपोह (मलेशिया) : भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने आज कहा कि अगर टीम यहां कल नौंवे एशिया कप में जीत दर्ज कर लेती है तो इससे उनमें आत्मविश्वास लौट सकता है। सरदार और ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ ही मौजूदा टीम में ऐसे सदस्य हैं जो उस भारतीय टीम में शामिल थे जो 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में असफल रही थी। स्टार मिडफील्डर ने कहा कि भारतीय टीम ने काफी लंबे समय से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है और एशिया कप की जीत से टीम को आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।
सरदार ने कहा, काफी लंबा समय हो गया है, हमने जीत का स्वाद नहीं चखा है और कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। एशिया कप से हाकी दर्शकों का भरोसा भारतीय हाकी टीम पर वापस बनेगा। उन्होंने कहा, एशिया कप खिताब युवाओं को प्रेरित करेगा, जो खेल छोड़ रहे हैं और अन्य खेलों को अपना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जीत भारतीय हाकी में दोबारा ‘जीवन’ डाल सकती है। मुझे उम्मीद है कि यह जीत भारतीय खेल प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान वापस ला सकती है। भारतीय हाकी को एशिया कप खिताब की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 17:46