Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 14:35
मुंबई : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में जूझ रही है, इसे देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिये आगामी एशिया कप के लिये एक मार्च को यहां टीम का चयन करना काफी मुश्किल होगा।
क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, एशिया कप की टीम एक मार्च को मुंबई में चुनी जायेगी। ऑस्ट्रेलिया में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह देखना होगा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे की टीम के कितने सदस्य इस उपमहाद्वीपिय चैम्पियनशिप में बरकरार रखे जायेंगे जिसका आयोजन 11 से 22 मार्च तक ढाका में होगा।
भारतीय टीम टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में 13 मार्च को श्रीलंका से भिड़ेगी। इसमें भाग लेने वाली अन्य दो टीमें पाकिस्तान और मेजबान बांग्लादेश है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 21:05