Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 08:48

तोक्यो : भारत को फीबा एशिया कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट में आज यहां ग्रुप बी में कतर के हाथों 63.84 की शिकस्त के साथ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। भारत पहले क्वार्टर में ही 6.15 से पिछड़ गया। टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करके स्कोर 16.19 करते हुए कतर की बढ़त को तीन अंक तक सीमित कर दिया।
दुनिया की 36वें नंबर की टीम ने हालांकि इसके बाद अंतिम दो क्वार्टर में 27.19 और 26.19 के स्कोर के साथ आसान जीत दर्ज की। दुनिया की 58वें नंबर की भारतीय टीम को कल करो या मरो के मुकाबले में चीनी ताइपे से भिड़ना है। भारत कल ईरान से हार गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 08:48