Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 17:19
इपोह (मलेशिया) : भारत ने यहां मलेशिया को हराकर नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और टीम के अंतरिम कोच रोलैंट ओल्टमेंस ने कहा कि यह टूर्नामेंट में उनके खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत फाइनल में गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया।
ओल्टमेंस ने मैच के बाद कहा, मैं हमारे प्रदर्शन से खुश हूं। हम जिस तरह से खेले, मैच में हमने जैसी उर्जा दिखाई उससे मैं खुश हूं। हमने मैच के पहले मौके का फायदा उठाया। हमें पता था कि यह मुश्किल मैच होगा। मलेशिया काफी अच्छी टीम है। पिछले कुछ टूर्नामेंट में उसने यह साबित किया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट में हमारा सर्वश्रेष्ठ मैच था। यह बेहतरीन टीम प्रयास था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 17:19