Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 05:39
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी ढाका : सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लगभग 15 महीने बाद लगाये गये शतक और बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली की एक और शतकीय पारी से भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट पर 304 रन बनाये।
गंभीर ने 118 गेंद 100 जबकि कोहली ने 120 गेंद पर 108 रन की पारी खेली और इस बीच दूसरे विकेट के लिये 205 रन जोड़े जो इस टूर्नामेंट में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने ही अपनी पारियों में सात-सात चौके लगाये। कोहली ने इस बीच श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किये।
इन दोनों के एक ओवर में आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 46 ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और सुरेश रैना नाबाद 30 के साथ मिलकर अंतिम पांच ओवर में 63 रन बनाये। इस बीच सात चौके और दो छक्के भी लगे। टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत ने बेहद सतर्क शुरुआत की। नुवान कुलशेखरा ने पहले ओवर में कुछ स्विंग हासिल करके जतला दिया कि पहले पावरप्ले में रन बनाना आसान नहीं होगा। भारत ने शुरुआती दस ओवर में 43 रन बनाये और इस बीच सचिन तेंदुलकर का विकेट भी गंवाया जिनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार 33वीं पारी तक खिंच गया।
गंभीर और कोहली भी खुलकर नहीं खेल पाये लेकिन उन्होंने एक दो रन लेकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा। आउटफील्ड तेज थी लेकिन गेंद ने कम अवसरों पर ही सीमा रेखा के दर्शन कर पायी। यहां तक कि गेंदबाजी पावरप्ले में भी एक चौका लगा।
धोनी और रैना के लिये मंच अच्छी तरह से सज चुका था और इन दोनों ने इसका पूरा फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धोनी ने महरूफ की गेंद पर मिडविकेट पर पारी का पहला छक्का जमाया और फिर कुलशेखरा के एक ओवर में तीन चौके लगाये। इस बीच रैना ने लखमल को निशाने पर रखा। उन्होंने कुलशेखरा की पारी की अंतिम गेंद छक्का भी लगाया। धोनी की पारी में छह चौके और एक छक्का जबकि रैना की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है। श्रीलंका की तरफ से महरूफ ने 57 रन देकर दो विकेट लिये।
भारत एशिया कप का मौजूदा चैम्पियन है और उसने यह खिताब पांच बार अपने नाम किया है।
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 23:32