एशिया कप हॉकी: ओमान ने बांग्लादेश को 4-1 से हराया

एशिया कप हॉकी: ओमान ने बांग्लादेश को 4-1 से हराया

इपोह (मलेशिया) : ओमान ने अपने से अधिक रैंकिंग के बांग्लादेश को पूल बी में आज यहां 4-2 से हराकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। इस जीत से 36वीं रैंकिंग के ओमान ने इसी प्रतिद्वंद्वी के हाथों नयी दिल्ली में एफआईएच विश्व लीग राउंड दो में हार का बदला चुकता कर दिया। ओमान ने बांग्लादेश की रक्षापंक्ति के कमजोर प्रदर्शन का फायदा उठाया।

उसकी तरफ से हाशिम घानिम रमदान अल सात्री (29वें मिनट), मोहम्मद हूबैस अल शार (43वें मिनट) और रजब भसीन खतार (45वें और 59वें मिनट) ने गोल किये। बांग्लादेश की तरफ मोहम्मद रमन सरकार (53वें) और कप्तान मोहम्मद ममुनुर रहमान चायन (69वें मिनट) ने गोल किये। बांग्लादेश के स्ट्राइकरों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने गोल करने के कई मौके गंवाये। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 18:48

comments powered by Disqus