Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 18:10
इपोह (मलेशिया) : गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने आज यहां नौंवे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी के पहले मैच में कमजोर बांग्लादेश पर 8-0 की शानदार जीत से अपने अभियान की शुरूआत की। विजेता टीम के लिये जांग जोंग हुन ने 31वें, 42वें, 67वें मिनट में तीन और हुन हुये सुंग ने 21वें और 35वें मिनट में दो जबकि यु हुयो सिक ने चौथे मिनट, जंग मान जाए ने 52वें मिनट, कप्तान ली सुंग द्वितीय ने 69वें मिनट और किम यंग जिन ने 70वें मिनट में एक एक गोल दागे।
हालांकि कोरियाई टीम ने पूरे मैच पर दबदबा बनाये रखा लेकिन वे प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखा सके। वहीं बांग्लादेशी टीम पूरे समय डिफेंड करने में व्यस्त रही, लेकिन उनके गोलकीपर मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कई मौकों पर कोरियाई खिलाड़ियों को रोका जिससे हार का अंतर इतना ही रहा। कोरिया अब कल पूल बी के मैच में भारत से भिड़ेगा जबकि बांग्लादेश का सामना ओमान से होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 18:10