एशिया कप हॉकी: पाकिस्तान ने जापान को 7-0, मलेशिया ने चीनी ताइपे को 10-2 से हराया

एशिया कप हॉकी: पाकिस्तान ने जापान को 7-0, मलेशिया ने चीनी ताइपे को 10-2 से हराया

इपोह (मलेशिया): पाकिस्तान ने आज यहां नौंवे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पूल ए के अपने मुकाबले में जापान को 7-0 से जबकि मेजबान मलेशिया ने पदार्पण कर रही चीनी ताइपे की टीम को 10-2 से शिकस्त दी। पूल ए के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले हाफ में 6-0 की बढ़त बना ली थी। उसके लिये मोहम्मद वकास ने 12वें और 20वें मिनट, अब्दुल हसीम खान ने 22वें, मोहम्मद तौसिक ने 25वें और 35वें मिनट तथा कप्तान मोहम्मद इमरान ने 33वें मिनट में गोल किये।

लेकिन दूसरे हाफ में पाकिस्तान को जापानी डिफेंस को भेदने में काफी दिक्कत हुई जिससे टीम केवल एक ही गोल कर सकी। उनके कप्तान इमरान ने हूटर से पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। पूल ए के दूसरे मैच में चीनी ताइपे ने पांचवें मिनट में लियू चिंग कुन के गोल से बढ़त बनायी जिससे मलेशियाई टीम काफी हैरान रह गयी। इसके बाद मलेशिया ने एकजुट होकर पांच गोल किये।

मलेशिया के लिये फैजल सारी ने 10वें, 13वें, 69वें मिनट में अशारी मोहम्मद फिरहान ने 18वें और 69वें मिनट, अब्दुल जलील टेंगकु अहमद ताजुदिन ने 23वें मिनट, मोहम्मद जलील मोहम्मद मरहान ने 32वें मिनट, अहमद ताजुद्दीन फिरदौस ने 39वें मिनट, मोहम्मद नूर नबील फिकरी ने 45वें मिनट और सारी मोहम्मद फितरी ने 62वें मिनट में गोल किये। चीनी ताइपे के लिये दूसरा गोल 46वें मिनट में सेंग सेन यि ने दागा। मलेशियाई टीम कल पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि चीनी ताइपे का सामना जापान से होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 21:13

comments powered by Disqus