एशिया कप हॉकी : भारत ने बांग्लादेश को 9-1 से हराया

एशिया कप हॉकी : भारत ने बांग्लादेश को 9-1 से हराया

इपोह (मलेशिया) : पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह और वीआर रघुनाथ की हैट्रिक की मदद से भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में बुधवार को यहां बांग्लादेश को 9-1 से हरा दिया।

पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम मध्यांतर तक 5-1 से आगे थी और दूसरे हाफ में उसने चार और गोल दागकर विरोधी टीम पर अपना दबदबा दिखाया।

रूपिंदर (चौथे, 19वें, 27वें और 61वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर तीन गोल सहित कुल चार गोल दागे जबकि रघुनाथ (29वें, 52वें और 59वें मिनट) शार्ट कार्नर पर तीन गोल दागकर दक्षिण कोरिया के जैंग जोंग ह्युन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर बन गए। रघुनाथन और ह्युन ने अब तक छह छह गोल किए हैं।

भारत के लिए इसके अलावा निकिन थिमैय्या (25वें मिनट) और मालक सिंह (47वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। बांग्लादेश की ओर से एकमात्र गोल 35वें मिनट में कप्तान मोहम्मद ममूनुर रहमान चायन ने किया।

इस जीत के साथ भारत पूल बी में अपने तीनों मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर रहा। गत चैम्पियन कोरिया पूल में छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

भारत अब शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में पूल ए के उपविजेता और मेजबान मलेशिया से भिड़ेगा जबकि दक्षिण कोरिया पूल ए में शीर्ष पर रहने वाले पाकिस्तान का सामना करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 21:39

comments powered by Disqus