Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 03:29
मीरपुर (ढाका) : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित कर एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम महज 2 रन से जीत से दूर रह गई और एशिया का सरताज बनते-बनते रह गई।
पाकिस्तान ने दूसरी बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है। पाक की ओर से दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की क्रमश: 60 और 68 रनों की दमदार पारियों के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 234 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए महज 28 रन खर्च करते हुए बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई।
बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रन बनाने थे लेकिन तेज गेंदबाज ऐजाज चीमा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की टीम जीत से सिर्फ दो रन दूर रह गई। शाकिब ने 72 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली जबकि तमीम इकबाल ने 60 रन बनाए। तमीम ने 68 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। उनका विकेट उमर गुल ने लिया। तमीम का विकेट 81 रन के कुल योग पर गिरा था। नासिर हुसैन 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 63 गेंदों पर एक चौका लगाया है। नजीमुद्दीन ने 16 रन बनाए। इनके अलावा बांग्लादेश को कोई अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
पाकिस्तान की ओर से चीमा ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। उमर गुल व सईद अजमल ने दो-दो विकेट झटके।
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 236 रन बनाए। शहादत हुसैन द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में जुटाए गए 19 रनों की मदद से पाकिस्तान ने सम्मानजनक योग हासिल किया। उसके लिए सरफराज अहमद ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। सरफराज, अयाज चीमा (7) के साथ नाबाद लौटे। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने 40 रन बनाए। शाहिद अफरीदी ने भी 32 रनों का योगदान दिया जबकि हम्मद आजम और उमर अकमल ने 30-30 रन जोड़े।
बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा, अब्दुर रज्जाक और शाकिब उल हसन ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि महमुदुल्लाह और नजमुल हुसैन को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 70 रन के कुल योग पर अपने चार बल्लेबाजों को गंवा दिए थे लेकिन हम्मद आजम (30) और उमर अकमल (30) ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर सम्मान की रक्षा करने का प्रयास किया। इसके बाद अफरीदी ने सरफराज के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। अफरीदी के आउट होने के बाद सरफराज ने उमर गुल (4) के साथ आठवें विकेट के लिए 21 और चीमा के साथ अंतिम विकेट के लिए सबसे महत्वपूर्ण 30 रन जोड़े।
सरफराज ने अपनी 52 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। अफरीदी अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन शाकिब ने उन्हें आउट करके अपनी टीम का काम आसान किया। अफरीदी ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद (9), पूर्व कप्तान यूनिस खान (1) और कप्तान मिस्बाह उल हक (13) ने निराश किया।
बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका को हराकर फाइनल मुकाबले में अपना स्थान बनाया था लेकिन वह इतिहास बनाने से महज दो रन से चूक गई। पाकिस्तान ने लीग स्तर पर भी बांग्लादेश पर जीत हासिल की थी। भारत और श्रीलंका फाइनल में जगह नहीं बना सके थे। तीसरी बार एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश के लिए वरदान साबित हुई। बांग्लादेशी टीम इससे पहले कभी भी इस स्तर के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 22:43