Last Updated: Monday, July 22, 2013, 13:53

लंदन : आस्ट्रेलिया के अभी भी एशेज जीत सकने के उनके बयान का मखौल उड़ाने वालों से कप्तान माइकल क्लार्क ने श्रृंखला में वापसी का वादा किया है।
शुरुआती दो टेस्ट जीतकर इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। क्लार्क ने कहा, ‘मुझे अभी भी यकीन है कि हम श्रृंखला जीत सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि जब पुरस्कार वितरण समारोह में मैने यह बात कही तो दर्शकों में अधिकांश हस रहे थे और सही भी है क्योंकि हम अभी उसी स्थिति में है लेकिन शीर्षकर्म के हमारे चारों बल्लेबाजों ने शतक बनाया और हमें ऐसा बल्लेबाज चाहिये जो शतक बना सके।’
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘हमें तीसरा टेस्ट जीतने के लिये बेहतर प्रदर्शन करना होगा और तैयारी के लिये हमारे पास काफी समय है।’ अगला टेस्ट एक अगस्त से शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 13:53