Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 14:06

लंदन : इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर पर खराब व्यवहार के लिये 2014 के क्रिकेट सत्र तक निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पनेसर की इस महीने काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स की तरफ से वारेस्टरशर के खिलाफ खेलते हुए दो घटनाओं के लिये अनुशासनात्मक सुनवाई की।
इस स्पिनर ने ईसीबी के नियम 3.2 का उल्लंघन किया। ईसीबी ने कहा कि उन्होंने मैदान पर सही व्यवहार नहीं किया। पनेसर को लगभग दो महीने पहले ब्राइटन में नाइटक्लब के बाहर बाउंसरों पर पेशाब करने के लिये पुलिस ने नोटिस जारी किया था। पनेसर को नवंबर में आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये इंग्लैंड की एशेज टीम में शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 14:03