Last Updated: Monday, July 22, 2013, 00:05

लंदन : इंग्लैंड ने आज यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया पर 347 रन से बड़ी जीत दर्ज करके एशेज टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली। जो रूट दोहरा शतक जड़ने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने अपनी आफ ब्रेक का जलवा दिखाकर इंग्लैंड को बड़ी जीत की तरफ बढ़ाया और दो विकेट लिए। आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने चार, जेम्स एंडरसन और टिम ब्रेसनन ने दो दो विकेट हासिल किये।
आस्ट्रेलियाई टीम 583 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दूसरी पारी में 235 रनों पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने नाटिंघम में पहला मैच 14 रन से अपने नाम किया था। रूट ने सुबह 180 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 349 रन पर समाप्त घोषित की। रूट ने इसके बाद दूसरे सत्र में गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। कामचलाऊ स्पिनर रूट को कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (51) और उस्मान ख्वाजा (54) की साझेदारी तोड़ने के लिये गेंद सौंपी और रूट ने उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने पहले क्लार्क को कुक के हाथों कैच कराकर चौथे विकेट के लिये 98 रन की साझेदारी तोड़ी और इसके बाद ख्वाजा को भी पवेलियन भेजा।
आस्ट्रेलिया ने चाय के विश्राम से ठीक पहले स्टीवन स्मिथ (01) का विकेट गंवाया जिन्हें टिम ब्रेसनन ने विकेट के पीछे कैच कराया। सुबह के सत्र में स्वान ने आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोरा था। क्लार्क और ख्वाजा ने हालांकि दूसरे सत्र में कुछ संघर्ष किया लेकिन दूसरे सत्र के आखिर में आस्ट्रेलिया ने दो रन और 22 गेंद के अंदर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये। क्लार्क ने रूट की लेग की तरफ टर्न होती गेंद को ग्लान्स करने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर लेग स्लिप में खड़े कुक के पास पहुंच गयी।
इस कामचलाऊ गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद ख्वाजा के बल्ले को चूमती हुई दूसरी स्लिप में जेम्स एंडरसन के हाथों में समा गयी। ब्रेसनन की गेंद ने स्मिथ के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया। बल्लेबाज ने तुरंत रेफरल का इशारा किया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर मारियास इरासमुस के फैसले को ही सही ठहराया। पहली पारी में केवल 128 रन पर ढेर होने वाले आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरूआत भी बेहद खराब रही।

शेन वाटसन (20) फिर से नाकाम रहे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। वाटसन ने इस बार अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी और चुपचाप पवलियन लौट गये। इसके बाद स्वान ने गेंद संभाली तथा एक विकेट पर 24 रन का स्कोर जल्द ही तीन विकेट पर 36 रन हो गया। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले स्वान ने आज अपनी पांचवीं गेंद पर ही बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को को बोल्ड कर दिया। गेंद ने टर्न नहीं लिया लेकिन रोजर्स ने उसे खेलने की कोशिश नहीं की और वह उनके आफ स्टंप पर लग गयी।
क्लार्क को फिर से मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर कदम रखना पड़ा। यदि विकेटकीपर मैट प्रायर ने स्टंपिंग का मौका नहीं गंवाया होता तो आस्ट्रेलियाई कप्तान भी केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट जाते। इंग्लैंड ने रविवार को अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 333 रन से आगे बढ़ायी। रूट 178 रन पर खेल रहे थे और इसलिए उन्हें दोहरा शतक बनाने का मौका देने के लिये पारी समाप्त घोषित नहीं की गयी।
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस के चार गेंद के अंदर दो विकेट ले लिये। उन्होंने जानी बेयरस्टॉ (20) को विकेट कीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराने के बाद रूट को भी पवेलियन भेजा जिसके तुरंत बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पारी समाप्त घोषित कर दी। रूट ने स्कूप करने के प्रयास में थर्ड मैन पर कैच दिया। उन्होंने 338 गेंद खेली तथा 18 चौके और दो छक्के लगाये। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 00:05