Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 10:03

लंदन : ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान के 44 रन पर पांच विकेट के दम पर इंग्लैंड ने लार्डस मैदान पर खेले जा रहे दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में मात्र 128 रनों पर ढेर कर दिया।
मेहमान टीम पांच मैचों की इस सीरीज में जब लगातार दूसरी हार की ओर बढ़ती नज़र आ रही थी तभी तेज़ गेंदबाज पीटर सिडल ने वापसी का शानदार प्रयास करते हुए एलेस्टेयर कुक (8), जोनाथन ट्राट (0) और केविन पीटरसन (5) के विकेट झटक लिए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 31 रन बना लिए थे हालांकि उसके तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे। सिडल ने पांच ओवरों में चार रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जोए रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और टिम ब्रेसनन को अभी खाता खोलना है। पहली पारी में 361 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम अभी 264 रनों से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 14 रनों से गंवा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 09:45