Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 21:42
कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पर्व मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट को तीन महीने के लिये विशेष सलाहकार नियुक्त किया है।
लोर्गट का आईसीसी सीईओ पद का कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हुआ। वह बोर्ड के शासन और प्रशासन में सुधार के लिये 31 अक्तूबर तक एसएलसी के साथ काम करने के लिये तैयार हो गये हैं।
एसएलसी अध्यक्ष उपाली धर्मदासा ने कहा, लोर्गट को अपार अनुभव है और हमें खुशी है कि वह हमारी क्रिकेट के शासन और प्रशासन में सुधार के लिये हमारे साथ काम करने के लिये तैयार हो गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 21:42