ऑस्टेलियन ओपन: अजारेंका बनीं चैम्पियन - Zee News हिंदी

ऑस्टेलियन ओपन: अजारेंका बनीं चैम्पियन

मेलबर्न : तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही अजारेंका महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी भी बन गई हैं। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल में अजारेंका ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और चौथी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को 6-3, 6-0 से पराजित किया।

 

22 वर्षीया अजारेंका के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। अजारेंका ने इस मुकाबले को एक घंटे और 22 मिनट में अपने नाम किया। डब्ल्यूटीए द्वारा सोमवार को नवीनतम रैंकिंग जारी होगी जिसमें अजारेंका डेनमार्क की कैरोलीन वोजनियास्की को पछाड़कर आधिकारिक रूप से नम्बर एक की कुर्सी पर काबिज होंगी। वोजनियास्की को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

 

अजारेंका ने पिछले वर्ष विम्बलडन के सेमीफाइनल का सफर तय किया था। फाइनल मुकाबले में अजारेंका ने शारापोवा पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और रूसी खिलाड़ी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। शारापोवा ने 29 बेजां गलतियां की। अजारेंका ने पूरे मैच के दौरान कुल 12 विनर्स लगाए। इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच छह बार आमना-सामना हुआ था जिसमें दोनों ने तीन-तीन मुकाबले जीते थे। अजारेंका की यह लगातार 12वीं जीत है जिसमें सिडनी इंटरनेशनल की खिताबी जीत भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अजारेंका ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्लाइस्टर्स को 6-4, 1-6, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 19:20

comments powered by Disqus