Last Updated: Monday, December 26, 2011, 02:51
मेलबर्न: पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को 333 रन पर समेट दिया। जहीर खान ने 4, अमेश यादव और अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत की पहली पारी की शुरुआत गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने की। हालांकि भारत को शुरुआत में एक झटका लगा। गौतम गंभीर 3 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले युवा तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शीर्ष क्रम और चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले जहीर खान ने मध्यक्रम को झकझोर कर सोमवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत का पलड़ा भारी किया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दिन अपनी पहली पारी सिमटने से बचाने में सफल रहा।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीसरे सत्र के पहले घंटे में ही छह विकेट पर 214 रन हो गया था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (नाबाद 21) और पीटर सिडल (नाबाद 34) ने सातवें विकेट के लिये लगभग 22 ओवर में 63 रन की अटूट साझेदारी करके पहले दिन की समाप्ति पर टीम का स्कोर छह विकेट पर 277 रन पर पहुंचाया। इन दोनों से पहले डेविड वार्नर (37), अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज एड कोवान (68) और खराब फार्म के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे रिकी पोंटिंग (62) ही उल्लेखनीय योगदान दे पाए।
पोंटिंग और कोवान की तस्मानियाई जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोडे। यादव ने ऑस्ट्रेलिया के पहले तीन विकेट लिये। उन्होंने पहले दो सत्र में वार्नर, शान मार्श (0) और पोंटिंग को जबकि जहीर ने तीसरे सत्र के शुरू में कप्तान माइकल क्लार्क (31) और बुरे दौर में गुजर रहे माइकल हस्सी (0) को लगातार गेंद पर आउट किया। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कोवान की एकाग्रता भंग की। यादव खर्चीले साबित हुए और उन्होंने 26 ओवर में 106 रन देकर 4 विकेट लिये। जहीर ने 31 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।
तीसरे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन पहले दिन भाग्य उनके साथ नहीं था। उन्होंने अपने 20 ओवर में केवल 40 रन दिये। वार्नर ने जहीर के लगातार ओवर में गेंद कवर क्षेत्र से चौके के लिये भेजी। इशांत की जगह गेंदबाजी के लिये आये यादव शुरू में नर्वस लगे। कोवान ने उनकी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर जबकि वार्नर ने ड्राइव से चौका और हुक करके छक्का जमाया। नौवें ओवर में रोशनी कम होने के कारण फ्लडलाइट जला दी गयी और 13वां ओवर समाप्त होने के बाद जब स्कोर बिना किसी नुकसान के 46 रन था तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
खेल दो मिनट बाद ही शुरू हो गया और यादव ने सात गेंद के अंदर दो विकेट लेकर पासा पलट दिया। उन्होंने पहले सही दिशा में किये गये बाउंसर पर वार्नर को आउट किया जिन्होंने इस पर गलत टाइमिंग से हुक करने की कोशिश की और गेंद हवा में लहराती हुई महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में चली गयी। इसके बाद उनकी कोण लेती गेंद पर मार्श ने ड्राइव करके गली में विराट कोहली को कैच दिया।
पोंटिंग जब क्रीज पर उतरे तो इशांत को गेंदबाजी पर लगा दिया गया जिन्होंने पिछले दौरे में आस्ट्रेलिया के इस सबसे सफल बल्लेबाज को खासा परेशान किया था। उन्होंने दबाव की तमाम कहानियों को धता बताकर अपने दर्शनीय स्ट्रोक से लगभग खचाखच भरे एमसीजी में दर्शकों को काफी रोमांचित किया। लंच के समय पोंटिंग 15 रन पर थे। उन्होंने 67 गेंद पर छह चौकों की मदद से अपना 59वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। कोवान पहले सत्र में केवल 14 रन बना पाये थे लेकिन वह 120 गेंद पर छह चौकों की मदद से पहले अर्धशतक तक पहुंचे।
जहीर ने चतुराई भरी गेंदबाजी से क्लार्क को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने अंदर आती गेंद पर आस्ट्रेलियाई कप्तान को कट करने के लिये मजबूर किया लेकिन वह उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गयी। अगले बल्लेबाज हस्सी ने तेजी से उठती गेंद से बचने की कोशिश की जो उनकी बाजू से हल्का स्पर्श करके धोनी के पास पहुंची लेकिन आठवें टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे दक्षिण अफ्रीकी मारियास इरासमुस की उंगली उठ गयी। हस्सी इससे निराश थे। इससे डीआरएस का मसला फिर गरमाने की संभावना बढ़ गयी।
तीसरे सत्र में भारत को तीसरा विकेट अश्विन ने दिलाया। कोवान ने शुरू से अश्विन पर कट करने की रणनीति अपनायी। इस बार गेंद हालांकि उनके शरीर के काफी करीब थी जिस पर उन्होंने कट करने की कोशिश में धोनी को कैच थमाया। कोवान ने 177 गेंद खेली तथा सात चौके लगाये। इसके बाद जहीर ने हैडिन और सिडल को परेशान किया लेकिन दोनों ने साहसिक बल्लेबाजी करके टीम को संकट से उबारने का बीड़ा बखूबी उठाया। भारत ने 80 ओवर के तुरंत बाद नयी गेंद ली लेकिन इससे भी इन दोनों पर असर नहीं पड़ा।
(एजेंसी )
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 12:53