Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 05:43
मेलबर्न : विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा और स्पेन के डेविड फेरर अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वर्ष 2011 की विम्बलडन चैम्पियन क्वितोवा ने मंगलवार को खेले गए महिलाओं के एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में रूस की वेरा दूशेविना को 6-2, 6-0 से पराजित किया।
रूस की मारिया किरिलेंको ने ऑस्ट्रेलिया की जर्मिला गजदोसोवा को 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि जर्मनी की सबिने लिस्किी ने स्विटजरलैंड की स्टेफनी वोएगेले को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया।
स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा ने हमवतन मगडालेना रबेरिकोवा को 6-3, 6-1 से पराजित किया।
उधर, पुरुषों के एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त फेरर ने पुर्तगाल के रूई माचाडो को 6-1, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। 17वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 3-6, 6-3, 6-1 से हराया जबकि जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के स्टेफेने रोबर्ट को 6-1, 7-6(9-7), 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 11:23