ऑस्ट्रेलियाई को फिर हराना चाहेगा भारत - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई को फिर हराना चाहेगा भारत



ब्रिस्बेन : भारतीय क्रिकेट टीम कल ब्रिस्बेन में भी एडिलेड की तर्ज पर मेजबान आस्ट्रेलिया को मात देने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा श्रीलंका से भी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

 

अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में वह हताश नजर आ रही है मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने के इस बेहतरीन मौके को जाया नहीं करना चाहेगी। बीती रात सिडनी में श्रीलंकाई टीम ने आस्ट्रेलियाई टीम को आठ विकेटों से करारी शिकस्त दी। तीनों टीमें जानती हैं कि महज दो मैचों में बेतरीन प्रदर्शन से अंक तालिका में उपर-नीचे आया जा सकता है।

 

भारतीय टीम ने बीते कुछ मैचों में बेहरीन प्रदर्शन दिखाया है। टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भी जमकर अ5यास किया है। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अनुपस्थिति में यह मैच भारत को खेलना पड़ सकता है। पीठ में जकड़न से जूझ रहे सहवाग अब भी पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। यह बात अलग है कि उन्होंने नेट में कुछ वक्त बिताया।

 

सहवाग की अनुपस्थिति में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके साथ गौतम गंभीर भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। गंभीर इन दिनों में बेहतरीन लय में हैं। गंभीर तीन मैचों में 62.65 की औसत से 188 रन बना चुके हैं। इनमें दो बार वह शतक के करीब पहुंचे। उनका स्ट्राइक रेट भी 83.55 का रहा है। गाबा की पिच को देखते हुए भारतीय टीम को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज शामिल करना पड़ सकता है और ऐसे में एक फिरकी गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ेगा।

 

टीमें इस प्रकार हैं: ऑस्ट्रेलिया- रिकी पोंटिंग, कप्तान, डेविड वार्नर, डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, पीटर फोरेस्ट, बेन हिलफेंहास, जान हालैंड, डेविड हसी, माइक हसी, ब्रेट ली, क्लाइंट मैकाय, मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड।

 

भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, जहीर खान और उमेश यादव।

समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।(एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 15:40

comments powered by Disqus