Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 18:51

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग पर तस्मानिया और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के बीच वाका मैदान पर आरवाईओबीआई वनडे कप मैच के दौरान सीए की आचार संहिता उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति के अनुसार पोंटिंग पर नियम 1-1 के उल्लंघन का आरोप लगा था जो क्रिकेट का सामान या पोशाक, मैदान पर रखा सामान और उपकरण को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है। यह घटना कल तस्मानिया की पारी के दौरान हुई जब पोंटिंग को रन आउट दिया गया। पोंटिंग जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अपना बल्ला हवा में उछाला जो उनसे कुछ मीटर आगे जाकर गिरा।
यह पोंटिंग का पिछले 18 महीने में पहला अपराध था लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए सीए ने आचार संहिता का पहली बार उल्लंघन करने पर आधिकारिक फटकार की सजा पर आपत्ति जताई और आग्रह किया कि इसकी सुनवाई सीए के आचार संहिता आयुक्त के समक्ष की जाएगी। सुनवाई आज दोपहर आयुक्त रोब ओकोनोर ने की। पोंटिंग ने आरोप स्वीकार किया और उन पर 250 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 18:51