ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव नहीं - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव नहीं

एडिलेड : टेस्ट श्रृंखला में अजेय बढ़त लेने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 24 जनवरी से यहां शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं करके शान मार्श और ब्रैड हैडिन जैसे जूझ रहे खिलाड़ियों को एक और मौका दिया है।

 

ऑस्ट्रेलिया अभी श्रृंखला में 3-0 से आगे चल रहा है। उसने पर्थ में तीसरा टेस्ट मैच केवल ढाई दिन में जीत दिया था। आफ स्पिनर नाथन लियोन का हालांकि अंतिम एकादश में शामिल होना तय है। उन्हें पिछले सप्ताह वाका में बाहर बैठना पड़ा था। उन्हें मिशेल स्टार्क या पीटर सिडल के स्थान पर चुना जा सकता है। राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने कहा, ‘एडिलेड ओवल में टेस्ट मैचों में हमेशा स्पिन गेंदबाज को प्राथमिकता दी जाती है तथा इसकी पूरी संभावना है कि चौथे टेस्ट में नाथन लियोन को किसी तेज गेंदबाज की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा।’

 

स्टार्क ने अब तक न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ कुल मिलाकर जो तीन टेस्ट मैच खेले हैं उनमें वह प्रभाव नहीं छोड़ पाये और उन्हें बाहर रखा जा सकता है। उप कप्तान हैडिन को आगे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने अब तक इस श्रृंखला में 11 की औसत से केवल 33 रन बनाये हैं तथा पिछली 17 पारियों में उनके नाम पर दो अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उनका विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। मार्श भी रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में केवल 14 रन बनाये हैं। चयनकर्ताओं ने हालांकि उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया है।

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- माइकल क्लार्क: कप्तान, ब्रैड हैडिन : उप कप्तान, एड कोवान, रेयान हैरिस, बेन हिल्फेनहास, माइक हस्सी, नाथन लियोन, शान मार्श, रिकी पोंटिंग, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 11:47

comments powered by Disqus