Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 13:05

मेलबर्न : पाकिस्तान में जन्में लेग स्पिनर फवाद अहमद को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल गयी है जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला में खेल सकते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में शरणार्थी के तौर पर गये 31 वर्षीय फवाद पिछले महीने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से खेले थे और चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने संकेत दिये कि उन्हें एशेज टीम में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।
अहमद ने अपना अनुभव ‘अविश्वसनीय’ बताया। उन्होंने कहा, मैं अब भी इस पर विश्वास नहीं कर सकता और यह मेरे लिये बहुत बड़ा सम्मान है। अब मैं (आस्ट्रेलियाई) नागरिक हूं और अब मैं वास्तव में अपनी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करके इस खेल में अपना भविष्य बना सकता हूं। अहमद जून में इंग्लैंड से स्वदेश लौट आये थे। सरकार इस बीच नागरिकता अधिनियम में संशोधन के लिये संसद में विधेयक लेकर आयी थी। नये कानून के अनुसार आव्रजन मंत्रालय नागरिकता संबंधी कुछ आवेदनों पर कम अवधि की आवासीय जरूरतों को लागू कर सकता है। इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं जैसे कि अहमद के मामले में है।
उन्होंने कहा, यह लंबी यात्रा रही। मंत्री और ऑस्ट्रेलिया की सरकार का शुक्रिया। उन्होंने वास्तव में मेरी मदद की। कानून में बदलाव करना आसान नहीं होता है। अहमद को इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिये ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुना गया है लेकिन वह एशेज की टीम में जगह बनाने की दौड़ में भी शामिल हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों का पहला मैच दस जुलाई से नाटिंघम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में नाथन लियोन एकमात्र स्पिनर हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 13:05