Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 11:34
एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लगातार छींटाकशी करने और स्थानीय दर्शकों को भारतीय क्रिकेटरों का सम्मान नहीं करने के लिए लताड़ा।
कोहली ने कहा, वे (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) जब हताश हो जाते हैं तब छींटाकशी करते हैं। निश्चित रूप से वहां (क्रीज पर) काफी गर्म माहौल था। वे लगातार खिलाड़ियों पर छींटाकशी कर रहे थे ताकि वे ध्यान भंग कर सकें। कोहली ने 116 रन की पारी खेल कर भारत को चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 272 रन बनाने में मदद की।
उन्होंने कहा, मेरी और रिद्धिमान साहा के बीच साझेदारी के दौरान वे काफी ज्यादा छींटाकशी कर रहे थे। मैदान पर एक ऐसा भी क्षण आया जब कोहली ऑस्ट्रेलियाई बेन हिल्फेन्हास के साथ शाब्दिक जंग में उलझ गये थे, इसके बाद वह रन आउट से बचे।
उन्होंने कहा, हिल्फेन्हास ने मुझसे कुछ कहा जो बिलकुल ही गैरजरूरी था। पता नहीं वह कहां से आ गया जबकि वह गेंदबाजी भी नहीं कर रहा था। मैं 99 रन पर रन आउट होने से बचा। उसने मुझे कुछ ऐसे शब्द कहे थे जिसे मैं प्रेस कांफ्रेस में नहीं बता सकता।
कोहली ने पत्रकारों से कहा, मैंने भी उसे कहा कि तुम्हें इससे कुछ लेना देना नहीं है तो तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। कोहली ने जो कुछ किया, उन्हें इसका बिलकुल भी पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, इशांत और मैंने दोनों ने पलटकर बोलना शुरू किया और हावी हो गए जिससे वह काफी भड़क गया। मैं आमतौर पर ऐसे ही क्रिकेट खेलता हूं। मैंने जो कुछ किया, उससे मैं खुश हूं। रिकी पोंटिंग को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और कोहली को इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खींचकर इस बहस से दूर किया जिससे हालात थोड़े शांत हो गए।
कोहली ने कहा, पोंटिंग ने मुझसे कहा कि मैं उसका जवाब नहीं दूं वर्ना बेकार में मुझे परेशानी होगी। उसने सचमुच मेरी मदद की। एड कोवान और डेविड वार्नर ने पर्थ में कोहली और इशांत पर गुस्से में कुछ शब्द कहे थे, लेकिन आज उन्होंने इस युवा बल्लेबाज से कुछ नहीं कहा।
उन्होंने कहा, उसने मुझे बधाई दी। दोनों ने ऐसा ही किया। दोनों ने कुछ नहीं कहा। सिडनी में वे मेरे पीछे पड़े हुए थे क्योंकि मैं रन नहीं बना रहा था और यहां मैंने शतक बना लिया। सिडनी में दूसरे टेस्ट के दौरान कोहली ने दर्शकों को मध्यम उंगली दिखायी थी जिसके लिये उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 17:06