Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 02:47
सिडनी: आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट पर 659 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की।
भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे और इस तरह आस्ट्रेलिया को 468 रन की बढ़त हासिल है। कप्तान माइकल क्लार्क ने नाबाद 329, माइक हसी ने नाबाद 150 जबकि रिकी पोटिंग ने 134 रन की पारी खेली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी है।
क्लार्क ने टेस्ट के तीसरे दिन तिहरा शतक पूरा कर लिया है। दूसरी तरह माइकल हसी ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है।
क्लार्क ने 432 गेंदों का सामना कर 35 चौके और एक छक्का लगाया है। इससे पहले खेल के दूसरे दिन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने 134 रन बनाए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 09:03