ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा रैंकिंग स्वीकार्य नहीं: क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा रैंकिंग स्वीकार्य नहीं: क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा रैंकिंग स्वीकार्य नहीं: क्लार्कसिडनी : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी टीम से कहा है कि मौजूदा विश्व रैंकिंग ‘स्वीकार्य’ नहीं है और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये इसमें सुधार लाजमी है । आस्ट्रेलियाई टीम संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान से एक वनडे खेलने के बाद पाकिस्तान से तीन मैचों की वनडे और टी20 श्रृंखला खेलेगी । इंग्लैंड से पिछली वनडे श्रृंखला हारने के बाद क्लार्क ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा, वनडे प्रारूप में अपनी लय हासिल करने का यह सुनहरा मौका है । हमने अपनी गलतियों से सबक लिया है और अब बेहतर प्रदर्शन करके रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे । आस्ट्रेलिया ने इस महीने की शुरूआत में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया । पिछले तीन साल में ऐसा पहली बार हुआ है । आस्ट्रेलिया फिलहाल इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बाद चौथे स्थान पर है जबकि टी20 रैंकिंग में वह नौवें स्थान पर है । टेस्ट रैंकिंग में वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:19

comments powered by Disqus